Sheikh Hasina: पूर्व पीएम शेख हसीना ने चिन्मय दास की रिहाई की उठाई मांग, बढ़ती हिंसा पर वर्तमान सरकार को घेरा
Sheikh Hasina: बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है l;
Sheikh Hasina: बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा और चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वहां की वर्तमान सरकार को जमकर घेरा है l बता दें कि बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान चटगांव में एक वकील की हत्या हो गई थी जिसकी शेख हसीना ने कड़ी निंदा की है l उन्होंने मामले पर बोलते हुए कहा कि अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए l अपने बयान में शेख हसीना ने बांग्लादेश की जनता से उग्रवाद और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक जुट होकर आवाज उठाने की बात कही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिन्मय दास को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए l
वकील की हत्या आतंकवादी कारवाई है
बांग्लादेश में प्रदर्शन के दौरान हुए वकील की हत्या पर शेख हसीना ने अपना गुस्सा जाहिर किया है l उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान सरकारी वकील सैफुल इस्लाम की हत्या मानवाधिकारों का उल्लंघन है l उन्होंने आगे कहा कि एक वकील को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए वहां गया था उसे पीट पीटकर मार दिया गया l यहां किसी आतंकवादी कारवाई से कम नहीं है अपराधी को तुरंत सजा मिलनी चाहिए l
यूनुस सरकार पर किया हमला
बांग्लादेश की वर्तमान यूनुस सरकार पर हमला बोलते हुए शेख हसीना ने कहा कि यह सरकार दोषियों को सजा देने में असफल रही है l वहां की सरकार को मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जवाब देना चाहिए l बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हुए हमले का शेख हसीना में जमकर विरोध किया l शेख हसीना ने चटगांव में मंदिर जलाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की सरकार को सभी समुदायों की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए l
अपने बयान में शेख हसीना ने चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि सनातन धार्मिक समुदाय के शीर्ष नेता को अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया l उनकी जल्द से जल्द रिहाई होनी चाहिए l इसके साथ ही उन्होंने आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ हो रही गलत कारवाई का भी विरोध जताया l