कर्क - रविवार 1 जुलाई से 7 जुलाई 2018

रविवार 1 जुलाई से 7 जुलाई 2018

Update: 2018-07-01 07:23 GMT

शुक्र का राशि परिवर्तन जुलाई माह में आर्थिक लाभ या लाभ के नए संसाधन प्राप्त कराने में सहायक रहेगा। भेंट उपहारों के आदान-प्रदान के अवसर भी प्राप्त होंगे। सोम, मंगल कुछ बाधक हैं। जबकि शेष सप्ताह अधिकतर प्रसन्नता सफलता व्यापार लाभ एवं उपयोगी यात्रा भ्रमण का संकेतक है। सप्ताहान्त पद सम्मान एवं कार्यक्षेत्र में वृद्धि का योग भी है।



Similar News