IND vs NZ: स्पिनर्स के जाल में फंसी कीवी टीम! भारत ने ग्रुप-ए में किया टॉप, 44 रनों से न्यूजीलैंड को दी मात...
न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट 17 के कुल स्कोर पर गिरा। हार्दिक पांड्या ने कीवी टीम को पहला झटका दिया, जब रचिन रवींद्र 12 गेंदों में सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए।
Innings Break!#TeamIndia have set a 🎯 of 2⃣5⃣0⃣ for New Zealand
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i
#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/5hLujrNhmN— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया।
हार्दिक पांड्या का आक्रामक अंदाज, 2 चौके और 1 छक्के के साथ दिखाई ताकत
49वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने काइल जैमिसन की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। हार्दिक अब 42 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
223 रनों पर भारत को लगा सातवां झटका, मैट हेनरी ने रवींद्र जडेजा को किया आउट
भारतीय टीम ने 46वें ओवर में 223 रनों के स्कोर पर अपना सातवां विकेट खो दिया। रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 16 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए। अब मैच में 25 गेंदें शेष हैं और हार्दिक पांड्या क्रीज पर टिके हुए हैं।
𝑺𝒉𝒓𝒆𝒚𝒂𝒔 𝑰𝒚𝒆𝒓 𝒅𝒆𝒍𝒊𝒗𝒆𝒓𝒔 𝒖𝒏𝒅𝒆𝒓 𝒑𝒓𝒆𝒔𝒔𝒖𝒓𝒆! 🔥🇮🇳
🔹 Back-to-back ODI fifties
🔸 Back-to-back fifty-plus scores in ODIs vs NZ
🔹 Highest individual score at No. 4 for India in the Champions Trophy (79)
🔸 22nd ODI fifty
Came in when India was struggling… pic.twitter.com/Rb9dFEZriu— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 2, 2025
The short ball does the trick for William O'Rourke 🤝
The well-set Shreyas Iyer walks back after a fantastic 79-run knock 👏💥
Half of Team India is back in the pavilion 🤯
🇮🇳 - 172/5 (36.2)#ShreyasIyer #NZvIND #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/d9IvYqyuv2— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 2, 2025
172 के स्कोर पर टीम इंडिया को पांचवां झटका, श्रेयस अय्यर 79 रन की शानदार पारी के बाद पवेलियन लौटे
टीम इंडिया को 172 रनों के स्कोर पर पांचवां झटका लगा जब श्रेयस अय्यर 79 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अय्यर ने अपनी इस पारी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और मुश्किल हालात में टीम को संभालने का प्रयास किया।
अक्षर पटेल पवेलियन लौटे
भारत को 30वें ओवर में 128 के स्कोर पर चौथा झटका लगा, जब अक्षर पटेल 61 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। अक्षर, रचिन रवींद्र की गेंद पर केन विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए।
Back to Back half-centuries for Shreyas Iyer! 🔥🔥
A fine knock this from the #TeamIndia batter 💪
Live ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/0JYhBS7LsG— BCCI (@BCCI) March 2, 2025