आपको अपने निकट सम्बन्धी की उन्नति, शिक्षा स्वास्थ्य आदि के मामलों में प्रसन्नता प्राप्त होगी। आनन्ददायक यात्रा प्रवास करने का अवसर भी आपको मिलेगा। नए कारोबारी लेनदेन भी इस तथा अगले दो सप्ताह में हो सकते हैं जो लाभ साख बढ़ाएंगे। रविवार कुछ असुविधाजनक है। सोम, मंगल, गुरु, शनिवार कार्य सिद्धि तथा लाभ और प्रसन्नतादायक दिन हैं। शनिवार को अच्छी खबर मिलेगी।