श्रीकृष्ण जन्मस्थान से राम लला के प्रसाद के लिए 5 मन मेवायुक्त दिव्य लड्डुओं का भोग होगा रवाना

Update: 2024-01-08 21:09 GMT

मथुरा। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भगवान राम के प्रसाद के लिए 05 मन यानी 200 किलो मेवायुक्त देसी घी के लड्डू भेजे जाएंगे। सोमवार शाम भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान स्थित इंटरनेशनल गेस्ट हाउस पर आयोजित वार्ता में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वर चतुर्वेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन पहली बार भागवत भवन स्थित श्री राधा कृष्ण सियाराम के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे तो वहीं श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जन्म स्थान परिसर में भव्य व्यवस्थाएं की जाएगी एवं मकर संक्रांति के दिन श्री कृष्ण जन्म भूमि से सुसज्जित वाहन में अयोध्या के लिए दिव्य लड्डुओं का भोग रवाना किया जाएगा, जो विभिन्न शहरों के रास्ते होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे। साथ ही बताया कि जिस समय श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में मनाया जाएगा तो वहीं जन्म स्थान परिसर में भी सुबह नौ बजे से खीर-हलवा-पूरी प्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं 12:15 बजे से भगवान श्री राम की दिव्य आरती और दो बजे से लीला मंच पर भजन गायक जगदीश बृजवासी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 16 जनवरी से निरंतर 23 जनवरी तक संपूर्ण जन्म स्थान परिसर में रामधुन बजाई जाएगी एवं शाम को 5 बजे से संपूर्ण मंदिर परिषद में विशाल दीपदान का आयोजन प्रारंभ हो जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की भव्य रंगोली बनाई जाएगी एवं शाम को 7 बजे से भव्य दीपदान किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में समूचे मंदिर परिसर में दीपदान किए जाएंगे एवं जन्म स्थान परिसर में आने वाले सभी यात्री अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम भी देख सकें। जिसके लिए एक विशाल स्क्रीन भी जन्म स्थान परिसर में लगाई जाएगी।

Similar News