Scary Video: दर्दनाक हादसा! मुहर्रम जुलूस के दौरान हाई-टेंशन तार से टकराया तजिया, 15 लोग घायल, इतने लोगों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार, घटना में घायल हुए लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Scary Video:लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गुरुवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान एक ताजिया के हाई-टेंशन तार से टकराने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसके साथ घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं।
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया जुलूस
— Priya singh (@priyarajputlive) July 18, 2024
दर्जनों ताजिएदार झुलसे, दो की मौत, देखिये लाइव वीडियो
यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना pic.twitter.com/TmsCcssDHh
सोशल मीडिया पर ताजिया के हाई-टेंशन तार से टकराने और लोगों के करंट लगने के डरावने वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि कैसे तजिया हाई टेंशन तार से टकराया है और जो लोग इसे पकड़ कर खड़े थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना में घायल हुए लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया जुलूस
— Priya singh (@priyarajputlive) July 18, 2024
दर्जनों ताजिएदार झुलसे, दो की मौत, देखिये लाइव वीडियो
यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना pic.twitter.com/TmsCcssDHh
वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 लोग जुलूस की बिरयानी से फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। आनन फानन सभी पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम दिव्यांशु चौधरी आधी रात के करीब अस्पताल पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ इलाज की निगरानी की बल्कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की मदद के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को भी बुलाया, ताकि बच्चों को तुरंत इलाज मिल सके। इमरती देवी ने अस्पताल का दौरा किया पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने भी देर रात बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए अस्पताल का दौरा किया।