BPSC अभ्यर्थियों की मांग पूरी करो: विपक्षियों से लेकर शिक्षकों के घेरे में नीतीश सरकार, जानिए आयोग ने क्या लिया फैसला?
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने BPSC कैंडिडेट्स की मांग को लेकर बिहार सरकार को आज यानी शनिवार 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परिक्षार्थियों का पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 11 दिनों से प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार शिक्षकों से लेकर विपक्षी पार्टियों के घेरे में है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने BPSC कैंडिडेट्स की मांग को लेकर बिहार सरकार को आज यानी शनिवार 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। तो वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरे में लिया है। दूसरी ओर आयोग का कहना है किसी भी हाल में परीक्षा रद्द नहीं होगी।
जन सुराज करेगी आंदोलन
जन सुराज के पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने चिट्ठी लिखकर सीएम नीतीश से छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने की गुजारिश की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर शनिवार 12 बजे तक कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी विद्यार्थियों के साथ आंदोलन करेगी और CM कार्यालय जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा - सीएम होश में नहीं
इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि "यहां सरकार को कौन चला रहा है पता नहीं। मुख्यमंत्री तो होश में नहीं है। यहां बच्चे लाठी डंडा खा रहे हैं, अस्पताल में भर्ती हैं। लोगों के आंख में आंसू को देखकर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब 17 महीने हमारी सरकारी थी तो युवाओं के चेहरे पर खुशी थी। तब कोई पेपर लीक नहीं हुआ। पांच लाख लोगों को नौकरी मिली, लेकिन आज की सरकार में नौजवानों के आंखों में आंसू है। पीठ पर लाठी के दाग है, माथे पर चोट है। इस एनडीए सरकार को भ्रष्ट अधिकारी चला रहे हैं। बिहार को अपने हालात पर छोड़ दिया है। ये अन्याय है।"
खान और रहमान सर पर फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा
शुक्रवार को धरना स्थल पर खान सर और रहमान कर भी पहुंचे थे। जहां दोनों शिक्षकों ने मिलकर बीपीएससी पर जोरदार हमला बोला। हालांकि उन्हें विद्यार्थियों का विरोध भी झेलना पड़ा। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एक छात्रा ने कहा कि खान सर बीपीएससी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हाईजैक करने आए थे। जब सरकार के विरोध में बोलना था तो भाग गए थे। इसके बाद दोनों शिक्षक धरना स्थल से निकल गया।
किसी भी हालत में नहीं होगा रिएक्जाम
BPSC आयोग के एग्जाम कंट्रोलर राजेश कुमार ने कहा कि "70वीं प्रारंभिक परीक्षा को किसी भी हालत में रद्द नहीं किया जाएगा। केवल बापू परीक्षा परिसर के 12000 अभ्यर्थियों की फिर से 4 जनवरी को परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी करें।"