WhatsApp Update: सावधान हो जाइए व्हाट्सएप यूजर्स, कहीं आपका बैंक अकाउंट नहीं खाली कर दें ब्लरी इमेज वायरल स्कैम
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है इस स्कैम हर एक यूजर्स को जागरूक करने से जुड़ा है जो आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है।;

WhatsApp Scam Alert : पॉपुलर मैसेजिंग व्हाट्सएप हर किसी के लिए एक दैनिक जीवन में जरूर बन गया है इसके बिना कोई भी रह नहीं सकता। वैसे व्हाट्सएप समय समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर्स के साथ एंटरटेन करता है लेकिन व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है इस स्कैम हर एक यूजर्स को जागरूक करने से जुड़ा है जो आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है। चलिए जानते हैं इस स्कैन के बारे में...
ब्लर इमेज स्कैम से सावधान होना जरूरी
व्हाट्सएप पर यूजर्स के बीच ब्लर इमेज स्कैम वायरल हो रहा है जो व्यक्ति के निजी जानकारी को चुरा सकता हैं। इस स्कैम में आपको व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक Blurred फोटो भेजी जाती है. उस फोटो में ऐसा कैप्शन दिया जाता है जिससे कि उस फोटो के देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है. तुम इस फोटो में हो क्या?, देखो तुम्हारी पुरानी फोटो मिली है! और क्लिक करो और देखो ये कौन है? कई यूजर्स इस स्कैम में फंसकर फोटो देखते हैं।
फोटो क्लिक करने पर होता हैं स्कैम
आपको बताते चलें कि, आगे की प्रोसेस में फोटो के कैप्शन को पढ़कर क्लिक करते हैं या फोटो को खोलने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक लिंक पर रिडायरेक्ट किया जाता है. ये लिंक एक नकली वेबसाइट पर ले जाती है, जहां आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स, OTP या बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं। यानी यह बड़ा स्कैम है जो आपके बैंक अकाउंट पर वार करता हैं।आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं. आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।
इस तरह से रखें ख्याल
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार के झांसे में फंसने से पहले आपको बचाव के उपाय कर लेने चाहिए। व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स स्ट्रॉन्ग करें. अपने व्हाट्सएप पर Two-step verification ऑन रखें. इसके अलावा अपने फोन में एंटी-वायरस ऐप इंस्टॉल कर के रखें. अगर गलती से क्लिक कर दिया है तो तुरंत पासवर्ड बदलें और बैंक को इंफॉर्म करें।