बिजली संकट पर एक्टिव हुई सरकार, अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत बढ़ने से गहराया संकट;

Update: 2022-05-02 11:20 GMT

File photo


नईदिल्ली। देश के काई राज्यों में कोयले की कमी से उत्पन्न हुए बिजली संकट पर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई।  गृहमंत्री अमित शाह ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। ये बैठक शाह के घर पर चल रही है। इस बैठक में रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल है।  

गर्मी बढ़ने के साथ देश में बिजली की मांग भी बढ़ गई है।  पिछले एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति रिकार्ड स्तर के पार पहुंच गई।  26 अप्रैल को रिकॉर्ड 201.65GW के लेवल को छुआ। इसके बाद 28 अप्रैल को 204.65 GW और 29 अप्रैल को 207.11GW के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। इससे पहले 27 अप्रैल को 200.65GW और 25 अप्रैल को 199.34 GW सप्लाई हुई।  

बता दें की भारत में 70 फीसदी बिजली का उत्पादन कोयले से संचालित होने वाले प्लांट्स से होता है। वर्तमान में ऐसे प्लांट्स की संख्या 150 है।  बीते दिनों बिजली उत्पादन केंद्रों पर कोयले की कमी होने पर बिजली प्लांट्स तक कोयला ले जाने वाली ट्रेनों को रास्ता देने के लिए रेलवे ने ट्रेनों के 670 फेरे रद्द कर दिए थे।

Tags:    

Similar News