आंध्रप्रदेश में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, अब नई कैबिनेट का होगा गठन

Update: 2022-04-07 14:31 GMT

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल हुआ है।  सभी 24 मंत्रियों ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को सौप दिया। मुख्यमंत्री जगन मोहन ने पूरी कैबिनेट को बदलने का निर्णय लिया है। नए मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रिमंडल के एक या दो चेहरों को मौका दिया जा सकता है।  

आंध्रप्रदेश में लंबे समय से इस फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि सीएम ने वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के समय ही कार्यकाल के आधे समय में ही पूरी कैबिनेट बदलने का ऐलान कर दिया था। ये फेरबदल पिछले वर्ष दिसम्बर में होना था लेकिन कोरोन प्रतिबंधों के कारण टल गया था। 

11 अप्रैल को होगी नए मंत्रिमंडल की शपथ 

मुख्यमंत्री जगन मिहान रेड्डी ने कल बुधवार शाम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और फेरबदल की जानकारी दी।  बताया जा रहा है की जगन जल्द राज्यपाल से दोबारा मुलाकात कर नए मंत्रियों के नाम की लिस्ट देंगे।  सूत्रों के अनुसार 11 अप्रैल को नई कैबिनेट का शोथ समारोह हो सकता है। 26 नए जिले बनने के बाद हर जिले में से एक मंत्री को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। हर जाति, क्षेत्र, धर्म के महिला-पुरुष को जगह दी जाएगी।



Tags:    

Similar News