Nitish Kumar: सरकारी कर्मचारियों के DA में 3% का हुआ इजाफ़ा, बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला
Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया है l;
Nitish Kumar: बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है l बिहार सरकार की तरह से उन्हें आज बड़ा तोहफा मिला है l बिहार मे आज हुए कैबिनेट मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी कर दी गई है l आज यानी गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी l इस बैठक में ही महँगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया था l
डीए 50 से बढ़कर हुआ 53 प्रतिशत
आज हुई बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय की तरह से जारी बयान में कहा गया कि महँगाई भत्ते में आज हुई बढ़ोतरी के बाद उन कर्मचारियों का डीए अब 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है l उनका कहना है की आज हुई बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वित्तीय सहायता मिलेगी l बता दें कि फैसले के बाद कर्मचारियों में काफी खुशी देखी जा रही है l