BJP ने बिहार - राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बदले, जानिए कौन लेगा सम्राट चौधरी और सीपी जोशी की जगह?
बिहार से सम्राट चौधरी तो राजस्थान ने सीपी जोशी की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।;
भारतीय जनता पार्टी ने देर रात संगठन में बदलाव करते हुए दो राज्यों के अध्यक्ष बदल दिए। बिहार से सम्राट चौधरी तो राजस्थान ने सीपी जोशी की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। बिहार की कमान अब दिलीप जायसवाल के हाथ में दी गई है जबकि राजस्थान में मदन राठौड़ को कमान सौंपा गया है। अब देखना ये है कि ये पार्टी को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं।
बिहार में बीजेपी आलाकमान ने 1 साल के अंदर ही प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया और सम्राट चौधरी की जगह दिलीप जायसवाल को दे दी। बात करें दिलीप जायसवाल की तो हाल की नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं। वह लंबे समय से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष नियुक्त होते रहे हैं। वैश्य समाज से आने के कारण उनकी सीमांचल में अच्छी पकड़ है। वह 2009 से लगातार तीसरी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं।
राजस्थान में सीपी जोशी की जगह मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। हाल ही में ऐसी चर्चा चल रही थी कि सीपी जोशी अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने वाले हैं हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा इसे खुश नहीं थे।
मदन राठौड़ पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं। वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं।
इसके साथ ही बीजेपी ने 6 राज्यों के प्रभारी भी बदल दिए हैं। जिसमें असम बीजेपी का प्रभारी हरीश द्विवेदी को बनाया गया है, तो चंडीगढ़ के प्रभारी अतुल गर्ग होंगे। लक्षद्वीप में जिम्मेदारी संभालने के लिए अरविंद मेनन को प्रभारी बनाया गया है। वहीं, राजस्थान में प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल और सह प्रभारी विजया रहाटकर बनाए गए हैं। तमिलनाडु की बात करें तो वहां प्रभारी अरविंद मेनन और सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी होंगे। त्रिपुरा के नए प्रभारी राजदीप रॉय होंगे।