MP Election 2023 : भाजपा की पहली सूची जारी, सुमावली से एंदल सिंह, गोहद से लाल सिंह आर्य को मिला टिकट, देखें लिस्ट

पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया।

Update: 2023-08-17 10:58 GMT

भोपाल। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। चुनावों के ऐलान से पहले उम्मीदवारों  के नाम की घोषणा कर अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए है। 

भाजपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वर्तमान में उन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इनमे कुछ सीटें ऐसी भी है जहां भाजपा लगातार दो चुनाव हार चुकी है। ऐसे में स्पष्ट है की पार्टी की रणनीति हर हाल में अधिक से अधिक सीटें जीतने की है। ये सूची एक दिन पहले 16 अगस्त को हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद जारी हुई है।  इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत CEC के मेंबर्स शामिल हुए थे। इसमें इस बात पर चर्चा हुई थी कि कुछ कमजोर सीटों पर प्रत्याशियों की एक-दो दिनों में घोषणा कर दी जाएगी।

पांच महिला उम्मीदवार - 

पार्टी ने भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया। पार्टी ने पांच सीटों पर महिला उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें सरला विजेंद्र रावत (सबलगढ़), प्रियंका मीणा (चाचौड़ा), ललिता यादव (छतरपुर), अंचल सोनकर (जबलपुर पूर्व), निर्मला भूरिया (पेटलावाद), को उम्मीदवार बनाया है। 








 


 


 


 

Tags:    

Similar News