पश्चिम बंगाल में भाजपा का उदय और टीएमसी की हार तय : अमित शाह

Update: 2021-01-31 11:48 GMT

कोलकाता। बंगाल के हावड़ा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।  केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दावा किया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल का पतन और भाजपा का उत्थान निश्चित है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द हो जाने के बाद उनकी जगह रविवार को हावड़ा की रैली को स्मृति ने संबोधित किया ।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल में परिवर्तन होना निश्चित है। जो परिवर्तन का वादा बंगाल की जनता ने कम्युनिस्ट हटाने के समय सुना था, वो परिवर्तन करने का काम भाजपा सरकार करेगी। बंगाल में टोलबाजी और तुष्टिकरण पूर्ण रूप से समाप्त होगा।10 वर्ष पहले ममता दीदी ने बंगाल में मां-माटी-मानुष का नारा दिया था, लेकिन 10 वर्ष बाद ये नारा अदृश्य हो गया है। जिस प्रकार बड़ी संख्या में टीएमसी, कम्युनिस्ट और कांग्रेस के नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं, चुनाव आते-आते दीदी पीछे मुड़ कर देखना आप अकेली रह जाएंगी।

रैली को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा कि दीदी को 'जय श्रीराम' से बैर है। स्मृति ईरानी ने स्पष्ट बंगाली में कहा, "मैंने सुना है कि दीदी भवानीपुर छोड़ रही है और नंदीग्राम जा रही है । दीदी भी अब जानती है कि बंगाल में कमल के फूल घर घर हैं।"

उन्होंने कहा कि दीदी की तृणमूल कांग्रेस जाने वाली है और भाजपा आने वाली है। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि बंगाल में 138 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।" उन्होंने कहा कि आज फिर से राज्य की सत्ताधारी पार्टी में राम-नाम का डर बढ़ा है। "कोई भी देशभक्त एक मिनट के लिए भी उस पार्टी में नहीं नहीं रह सकेगा जिसने जय श्री राम नारे का अपमान किया हो।'

बंगाल के किसानों के केंद्र की परियोजना से वंचित होने को लेकर उन्होंने कहा, "दीदी बंगाल के किसानों को वंचित कर रही हैं। परिवर्तन होना तय है, बंगाल के लोगों ने फैसला किया है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लॉक डाउन में आम लोगों के चावल और दालें लूट ली गयी। इस दौरान मंच पर राजीब बनर्जी समेत पांच तृणमूल कांग्रेस नेता भी स्मृति के साथ रैली में नजर आए। 

Tags:    

Similar News