Breaking News: लखनऊ में इमारत ढहने की घटना: जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
Lucknow building collapse investigation : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को तीन मंजिला इमारत गिरने आठ लोगों की मौत हो गई है। इस मामले की जांच के लिए योगी सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता करेंगे।
इन अधिकारियों को मिली जांच की जिम्मेदारी
सचिव डॉ. संजीव गुप्ता के अलावा इस टीम में सदस्य के तौर पर बलकार सिंह, सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग शामिल हैं। टीम को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
मृत व्यक्तियों का विवरण :
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से जिन लोगों की मौत हुई उनमें रज गुप्ता (48), पंकज तिवारी (40), अरूण सोनकर (28), राकेश लखन पाल (67), जसप्रीत सिंह साहनी (41), राज किशोर (27), रूद्र यादव (24), जगरूप सिंह (35) शामिल हैं। सभी मृतक पुरुष हैं। जबकि मलबे में दबे 24 लोगों को निकालकर राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 3 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और एनडीआररफ की टीम को मौके पर भेजा गया। शनिवार शाम तीन मंजिला ईमारत (हरमिलाप टावर) भरभराकर गिर गया था। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि, बिल्डिंग के नीचे काम चल रहा था। इसके बाद एक पिलर गिरा और फिर तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग ही गिर गई। इसके बाद चारों ओर अफरा तफरी मच गई। गौरतलब है कि, इस बिल्डिंग का निर्माण तीन से चार साल पहले ही किया गया था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में देर रात तक जुटी रहीं।
सरोजनी नगर में बिल्डिंग गिरने का मामला...
बिल्डिंग मलिक के ऊपर FIR दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि इसमें घटिया सामान का उपयोग किया गया था जिसके कारण बिल्डिंग गिर गई। लोगों ने बताया कि राकेश सिंघल बिल्डिंग मलिक को पहले भी इसकी मरम्मत के लिए अवगत कराया गया था पर उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। जल्द से किराए पर उठ जाए इसलिए उन्होंने इस पर घटिया सामग्री लगाई थी। जिसके चलते इस बिल्डिंग का या हाल हुआ है। उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है...।