प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज की करतूतों की जांच करेगी CBI, JDS कार्यकर्ता से कुर्कुम करने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2024-06-23 08:36 GMT

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को जेडीएस के 27 वर्षीय कार्यकर्ता ने सूरज पर अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप लगाए जिसके बाद हासन पुलिस ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब कर्नाटक सरकार ने उनका केस सीबीआई को सौंप दिया है। सीबीआई की टीम इसकी जांच करके सच्चाई सामने लाएगी।

गौरतलब है कि उनके पिता जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना भी सेक्स वीडियो कांड से जुड़े अपहरण मामले में जेल गए थे और अब जमानत पर बाहर हैं। वहीं, मां भवानी रेवन्ना अपहरण के एक मामले में जांच चल रही है। सूरज रेवन्ना पर लगे युवक ने कुकर्म के आरोप लगाए हैं हालांकि रेवन्ना की ओर से भी शिकायतकर्ता और उसके एक रिश्तेदार पर झूठे यौन उत्पीड़न मामले में फंसाकर पैसे ऐंठने का केस दर्ज कराया गया था।

सूरज रेवन्ना पर क्या हैं आरोप?

27 साल के जेडीएस कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत करते हुए पुरानी कहानी बताई। उसने कहा- सूरज ने मुझे अपने फार्म हाउस में बुलाया था। वहीं बात करते - करते मेरे बॉडी को अजीब तरीके से टच करने लगे। मैं डरने लगा तो सूरज रेवन्ना ने कहा डरो मत मैं तुम्हारे साथ हूं। इसके धमकी दी कि अगर मैंने साथ नहीं दिया तो मार देंगे। फिर कमरे में लेजाकर मेरे गालों को काटने लगे, गंदी- गंदी बातें करने लगें और मेरे साथ जबरन संबंध भी बनाया।

उसके शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूरज रेवन्ना पर (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है और गिरफ्तारी भी की।

जेडीएस कार्यकर्ता पर भी शिकायत

इधर दूसरी ओर जेडीएस कार्यकर्ता और उसके रिश्तेदार पर रेवन्ना ने केस दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने की कोशिश की। सूरज रेवन्ना के सहयोगी शिवकुमार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि पहले युवक ने सूरज से दोस्ती की और उसके लिए काम करने लगा फिर खर्चों के लिए पैसे मांगे जब पैसे देने से इनकार किया तो सूरज को यौन उत्पीड़न के आरोपो में फंसाने की बात कहने लगा। शिवकुमार ने दावा किया है कि युवक ने पहले 5 करोड़ और फिर कम करके 2 करोड़ रुपए की मांग की है।

Tags:    

Similar News