Chhava OTT Release: इस दिन ओटीटी पर धमाल मचाएगी विक्की की छावा, देखने के लिए हो जाएं तैयार

फिल्म छावा ने जहां पर धमाल के साथ बवाल मचा है वहीं पर इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख पाएंगे। दरअसल विक्की कौशल की यह फिल्म 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।;

Update: 2025-03-20 17:11 GMT
इस दिन ओटीटी पर धमाल मचाएगी विक्की की छावा, देखने के लिए हो जाएं तैयार
  • whatsapp icon

Chhaava OTT Release: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा ने जहां पर धमाल के साथ बवाल मचा है वहीं पर इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख पाएंगे। दरअसल विक्की कौशल की यह फिल्म 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तब से अब तक फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर ली है. फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा हो गया है। फिल्म की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब यह ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।।

ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी

बताते चलें कि, एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा फिल्म अगले महीने यानि रिलीज के दो महीने बाद 11 अप्रैल को ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। इसे फिल्म अगले महीने यानि रिलीज के दो महीने बाद 11 अप्रैल को ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। बताया जा रहा है कि, अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। बरहाल छावा फैंस के लिए यह खुशखबरी बड़ी है।

जानिए छावा में कौन - कौन एक्टर्स आए नजर

आपको बताते चलें कि, दर्शकों के बीच फेमस हुई फिल्म छावा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी के रोल में हैं. इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया था।

Tags:    

Similar News