गुवाहाटी/भोपाल। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए है।प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता सहित सभी जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में आज मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने असम में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने राहुल (RAHUL) का अर्थ समझाते हुए कहा राहुल गांधी ने कांग्रेस को भी कहीं का न छोड़ा। अब तो RAHUL का मतलब हो गया है-
- R - Rejected
- A - Absent Minded
- H - Hopeless
- U - Useless
- L - Liar
राहुल जी कांग्रेस का भला नहीं कर सके, तो असम का भला क्या कर पायेंगे! उन्होंने कहा की राहुल गांधी जी ने मध्यप्रदेश की जनता को भी कर्ज़माफी की गारंटी दी थी। वो असम की जनता को भी गारंटी देने की बात कर रहे हैं। मैं उनकी असलियत जनता के सामने लाने असम आया हूँ। राहुल गांधी ने कर्ज़माफी का वादा नहीं निभाया, जिसके बाद मध्यप्रदेश के किसानों को बैंक के नोटिस आने लगे जिसमें लिखा था, 'कर्ज़ को कर्ज़ समझ जाए, इसे दान न समझें। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि 10 दिन में कर्ज़माफी नहीं हुई, तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा। इस हिसाब से मध्यप्रदेश में 40 से अधिक मुख्यमंत्री बन गए होते। जब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नहीं बदला तो जनता ने ही मुख्यमंत्री बदल दिया।
राहुल गांधी ने कहा था कि हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलेंगे। एक भी यूनिट 15 माह में नहीं खुली। किसी एक नागरिक को भी रोज़गार नहीं मिल गया।राहुल गांधी जी ने मध्यप्रदेश के किसानों से ही झूठ नहीं बोला, बल्कि युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी भत्ता देने का भी झूठ बोला। न किसानों का कर्ज माफ हुआ, न युवाओं को रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया। अब असम के लोगों से झूठ बोल रहे हैं।
राहुल जी ने 5 गारंटी दी हैं-
- कांग्रेस अपना एक भी वादा पूरा नहीं करेगी
- कांग्रेस 100% भ्रष्टाचार करेगी
- कांग्रेस घुसपैठियों को संरक्षण देगी
- कांग्रेस असम की शांति भंग करेगी
- कांग्रेस असम की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करेगी
उन्होंने कहा की महात्मा गांधी जी ने किताब लिखी थी - The Story Of My Experiments With Truth ,राहुल गांधी जी किताब लिखेंगे - The Story Of My Experiments With Untruth उन्होंने कहा की Indian National Congress को INC कहते हैं। आज मैं आपको इसका मतलब बताता हूं - I-Irresponsible - गैर-जिम्मेदार, N-Nepotism - परिवारवाद, C-Corruption- भ्रष्टाचार।