चार महीने बाद कोरोना के नए संक्रमितों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में 17,336 मरीज मिले
नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 17,336 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 13,029 रही। वहीं, कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 056 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हजार, 284 है जो कुल मामालों का 0.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.01 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।