Delhi Pollution: अदालतें हाइब्रिड मोड पर करेंगी काम, दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश

Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है l;

Update: 2024-11-19 14:39 GMT
अदालतें हाइब्रिड मोड पर करेंगी काम, दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश
  • whatsapp icon

Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट काफी एक्शन में है l इस समय दिल्ली की हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है l प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद से संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया कि अब अदालतें हाइब्रिड मोड में काम करें l आपको बता दें कि आज कोर्ट की सुनवाई शुरू होते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि कोर्ट प्रदूषण पर जल्द ही कोई निर्णय ले l जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि सभी वकील फिजिकल या वर्चुअल तरीके से उपस्थित होने के लिए विकल्प चुन सकते हैं l साथ ही सभी अदालतों को हाइब्रिड मोड पर सुनवाई करने का आदेश दिया l अपने आदेश के साथ ही सीजेआई ने यह भी आश्वासन दिया कि वकीलों की अनुपस्थिति के कारण कोई भी मामला खारिज नहीं होगा भले ही वकीलों ऑनलाइन कोर्ट से जुड़े यह भी कोर्ट को स्वीकार है l 

ग्रैप-4 को लेकर दिए निर्देश 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ते मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार को यह आदेश दिया है कि वो राज्य में इसके प्रावधानों का सख्ती से पालन करें l इसके अलावा कोर्ट ने सभी एनसीआर राज्यों को ग्रैप-4 के तहत आवश्यक निगरानी कार्यों के लिए तत्काल टीमों का गठन करने का भी निर्देश दिया l 

बता दें कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते 12 तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं l जिनके बोर्ड एग्जाम है उनकी ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश कोर्ट की तरफ़ से जारी किए गए हैं l 

Tags:    

Similar News