स्टॉक मार्केट अपडेट: ट्रंप की जीत से शेयर मार्केट में लौटी रौनक, निफ्टी और सेंसेक्स में शेयर्स उछले

Stock Market Updates 06 November: शेयर मार्केट में आज तेजी दिख रही है। न सिर्फ भारत बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है।;

Update: 2024-11-06 09:06 GMT

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। उन्होंने डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस को हरा दिया है। डोनाल्ड के सर ताज सजते ही शेयर बाजार में रौनक वापस लौट आई है। बीते दिन भी जैसे ट्रंप के जीत की संभावना दिखी शेयर बाजार में तेजी आने लगी। आज सुबह भी सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले और जैसे ही अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आया, स्टॉक मार्केट में भी जबरदस्त उछाल दिखा।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

खबर लिखने के समय करीब 2 बजे शेयर बाजार में तेजी है, सेंसेक्स(BSE Sensex) जहां 992.94 अंक यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ करीब 80,469.57 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 294.60 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 24,507.90 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

ट्रंप का भारत में भी है कारोबार 

कहा जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकारी नीतियां ग्लोबल कॉर्पोरेट जगत के लिए अच्छे माने जाते हैं। खुद ट्रंप की भी गिनती बड़े बिजनेस टायकून हैं। उनका व्यापार अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है। भारत में भी ट्रंप के परिवार का बिजनेस फैला हुआ है।

इन शेयरों में तेजी 

आज ट्रंप के जीत के बाद से भारत के टेक्निकल शेयर्स में जबरदस्त उछाल दिख रही है। इसका कारण यह भी है कि IT कंपनियों का मुख्य कारोबार अमेरिका में ही होता है। ट्रंप की जीत से TCS, HCL Tech, इंफोसिस, Wipro और Dixon Tech जैसे शेयरों में तूफानी तेजी जारी है।

Tags:    

Similar News