नईदिल्ली। ब्रिटिश प्रसारण कंपनी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (बीबीसी ) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी माह में आयकर विभाग ने चैनल के मुंबई स्थित ऑफिस का सर्वे किया था।
ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़े मामले में नियमों के उल्लंघन के लिए जाँच करेगी। इसी आरोप में आज बीबीसी इंडिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है की अभी इस ईडी ने चैनल को इस संबंध में बयान दर्ज कराने के भी आदेश दिए है।अब तक बीबीसी इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।