भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, प्रधानमंत्री सहित कई नेता हुए शामिल

Update: 2021-03-13 14:52 GMT

नईदिल्ली। देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुुुई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता भाग लिया।  इस बैठक में उम्मीदवारों के चयन के लिए चर्चा हुई।  

जानकारी के अनुसार प बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप से तैयार किया जा सकता है। इससे पहले 3 मार्च को भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी।  जिसमें बंगाल और असम में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई थी।  

Tags:    

Similar News