सुकमा। पुलिस मुठभेड़ में सोमवार सुबह छह नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ -तेलंगाना सीमा पर हुई है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम के एसपी सुनील दत्त कर रहे हैं। उन्होंने मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। जवानों ने सारे इलाके को घेर लिया है। सर्च अभियान अभी जारी है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर भद्राद्री कोत्तगुडम जिले में ग्रेहाउंड फोर्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान चरला क्षेत्र के चेन्नापुर जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। सर्चिंग के दौरान छह नक्सलियों (चार महिला और दो पुरुष) के शव बरामद हुए। इनमें से एक की पहचान एलओएस कमांडर मधु के रूप में हुई है। इलाके में सर्चिंग जारी है। मौके से कुछ हथियार भी बरामद हुए है।