April Tourist Places: अप्रैल में घूमने का कर रहे हैं प्लान, नेचुरल ब्यूटी और एडवेंचर से भरपूर इन जगहों पर करें एक्सप्लोर

अप्रैल के महीने में कहीं पर घूमने का प्लान कर रहे हैं या जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आज हम ऐसी कुछ जगह के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो आपको खुश कर देगी।;

Update: 2025-04-02 14:53 GMT
अप्रैल में घूमने का कर रहे हैं प्लान, नेचुरल ब्यूटी और एडवेंचर से भरपूर इन जगहों पर करें एक्सप्लोर
  • whatsapp icon

April Tourist Places : अप्रैल का महीना शुरू हो गया है इस महीने में ही कई लोगों के वीकेंड शुरू हो जाते हैं। हल्की गर्मी की शुरुआत में हर कोई हिल स्टेशन या फिर एडवेंचर से भरपूर जगह पर जाने का प्लान करते हैं ताकि काफी सारा एंजॉयमेंट का लुफ्त उठा सकें। अगर आप भी अप्रैल के महीने में कहीं पर घूमने का प्लान कर रहे हैं या जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आज हम ऐसी कुछ जगह के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो आपको खुश कर देगी।

1. नाहन (हिमाचल प्रदेश)

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की, इसे भारत के सबसे खास हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है जहां पर एक से बढ़कर एक जगह घूमने के लिए है। प्रदेश का नाहन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. हिमाचल प्रदेश का ये छोटा सा शहर पहाड़ियों, हरियाली और झीलों से घिरा हुआ है. यहां का शांत वातावरण और नेचुरल खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेती है।

2. वृंदावन (उत्तर प्रदेश)

अगर आप अप्रैल में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश राज्य के वृंदावन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। धार्मिकता और आध्यात्मिकता से भरपूर में जगह में भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं देखने के लिए मिलेंगे।अप्रैल के महीने में यहां का मौसम सुहाना होता है, जिससे घूमने का मजा और भी बढ़ जाता है. यहां आएं तो बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर , इस्कॉन मंदिर के दर्शन जरूर करें।

3- पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

अप्रैल के महीने में आप घूमने के लिए भारत का दिल यानी मध्य प्रदेश भी एक्सप्लोरर कर सकते हैं। यहां पर पचमढ़ी सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है ये जगह नेचुरल सुंदरता, झरनों और गुफाओं के लिए मशहूर है. यहां आप बी फॉल्स पचमढ़ी का सबसे खूबसूरत झरना देख सकते हैं।

4- नैनीताल (उत्तराखंड)

अप्रैल में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड जैसा राज्य कोई सा नहीं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह मिलेगी जो आपका मन मोह लेंगी। ये जगह झीलों, पहाड़ों और हरियाली के लिए जानी जाती है. यहां आप नैनी झील पर पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं. यहां नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं।


Tags:    

Similar News