सौरभ शर्मा के बहाने परिवहन अधिकारियों का खुलेगा ' काला चिट्ठा': बिना अनुमति के विदेश जाने से लेकर अन्य जानकारी आ सकती हैं सामने…
सौरभ शर्मा मामले में विधानसभा में जोरदार हंगामा होने के आसार;
विशेष संवाददाता, भोपाल। लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू और ईडी छापों में बेनामी संपत्ति मिलने से चर्चा में आए परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर विधानसभा में कई सवाल लगे हैं। सवालों में सौरभ शर्मा के अलावा परिवहन के अन्य अधिकारियों से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती हैं।
जिसमें कुछ सेवानिवृत्ति अधिकारियों के खिलाफ पूर्व में लोकायुक्त एवं ईओडब्ल्यू में लंबित जानकारी भी उजागर हो सकती है। कुछ अधिकारियों के खिलाफ सरकार की बिना अनुमति के विदेश यात्रा की शिकायतें हुईं थीं। उन शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी विधानसभा में उठ सकती हैं।
आगामी विधानसभा सत्र में सौरभ शर्मा मामले में जोरदार हंगामा होने की पूरी संभावना है। जिस तरह से विधायक सत्र से पहले सौरभ शर्मा मामले में आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं, यदि सत्र के दौरान भी विधायकों का यही रवैया रहा तो परिवहन के कुछ सेवानिवृत्त एवं मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ लंबित शिकायतों पर की गई कार्रवाई को सदन में जोर-शोर से उठाया जा सकता है।
साथ ही सौरभ शर्मा सेवाकाल के दौरान किन-किन चेकपोस्टों पर तैनात रहा। उसको क्या-क्या दायित्व सौंपे गए थे। इसके अलावा साथ रहे कर्मचारी, अधिकारी एवं अन्य की जानकारी भी सामने आ सकती है।
जवाब देने परिवहन विभाग मुश्तैद
खबर है कि विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाबों के इतर परिवहन विभाग ने संभावित अतिरिक्त सवालों के जवाब भी तैयार कर लिए हैं। जिसमें ज्यादातर सौरभ शर्मा से जुड़े हो सकते हैं। विभाग ने सौरभ की नियुक्ति के अलावा भी अन्य काल्पनिक सवालों के जवाब तैयार किए हैं। जिससे विधानसभा में विभाग पूरी मुश्तैदी के साथ जवाब दे।
विदेश यात्रा मामले में उलझ सकते हैं आयुक्त के निज सचिव
सौरभ शर्मा के पास से बेनामी संपत्ति उजागर होने के बाद परिवहन विभाग के वे अधिकारी निशाने पर हैं, जो पूर्व में अलग-अलग कारणों से चर्चा-विवादों में रहे हैं।
जिनके खिलाफ पूर्व में भ्रष्टाचार, बिना अनुमति के विदेश यात्रा करने की शिकायतें अलग-अलग स्तर पर हुईं। ऐसे मामलों में परिवहन आयुक्त के निज सहायक सत्यप्रकाश शर्मा भी उलझ सकते हैं। बताया गया कि सत्यप्रकाश शर्मा ने शासन की बिना अनुमति के विदेश यात्रा की।
इसके अलावा परिवहन के पूर्व अधिकारी दशरथ पटेल, अलीम खान के अलावा मौजूदा अधिकारी वीरेश तुमराव, किशोर सिंह बघेल एवं अन्य के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग एजेंसियों में की गईं शिकायतों पर की गई कार्रवाई का मामला उठाया जा सकता है।