विपक्ष को लगा झटका, महात्मा गांधी के पोते ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से किया इंकार
नईदिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के बाद महात्मा गांधी के पौत्र और पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनके नाम पर विचार करने के लिए ममता बनर्जी समेत सभी नेताओं को धन्यवाद दिया। गांधी विपक्ष की ओर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी ठुकराने वाले चौथे नेता है।
गोपाल कृष्ण गांधी ने इंकार करते हुए कहा कीविपक्ष को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए राष्ट्रीय आम सहमति बनानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई और भी नेता होंगे जो इसे मुझसे बेहतर करेंगे। बता दें की पिछले दिनों दिल्ली में हुई संयुक्त विपक्ष की बैठक में ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में फारूक अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया था। लेकिन दोनों ही नेताओं ने एक के बाद एक कर विपक्ष के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
अगली बैठक पर नजर -
अब ऐसे में संयुक्त विपक्ष की अगली बैठक पर सभी की नजर बनी हुई है। ये बैठक राकांपा नेता शरद पवार की अध्यक्षता में मुंबई में होनी है। इस बैठक में नए नामों पर चर्चा हो सकती है। बता दे की अब तक शरद पवार, एच डी देवगोडा और फारूक अब्दुल्ला विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से मना कर चुके है।