Dry skin Care: सर्दियों में रोजाना अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें ये चीजें, रुखी त्वचा में लौटेगी नमी
रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं लेकिन अच्छा फायदा नहीं मिलता है। लेकिन आपको हम कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रोजाना आप इस मौसम में लगाते हैं तो फायदा मिलता है।;
Winter Care Tips: सर्दी का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में अक्सर त्वचा रूखी और थोड़ी खुरदुरी सी हो जाती है इसके लिए शरीर में होने वाली पानी की कमी जिम्मेदार होती हैं। रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं लेकिन अच्छा फायदा नहीं मिलता है। लेकिन आपको हम कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रोजाना आप इस मौसम में लगाते हैं तो फायदा मिलता है।
ड्राई स्किन के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, घर में मौजूद चीजों से चेहरे को फिर से खुशनुमा बनाया जा सकता हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में..
1- नारियल का तेल
सर्दियों में नारियल तेल भले ही जम जाता है लेकिन यह त्वचा के लिए सबसे फायदेमंद होता है। इसमें फैटी एसिड मौजूद होता है जिसे आप रात के समय लगा सकते हैं।
2- दूध
सर्दियों में आपको त्वचा रूखी हो गई है तो आप इसे मुलायम करने के लिए दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं इसको लगाने से फायदा मिलता है आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं। इस तरह का नुस्खा कारगर होता है।
3- एलोवेरा
सर्दियों के मौसम में आप रूखी त्वचा की समस्या से परेशान है तो इसके लिए एलोवेरा को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इस चेहरे पर लगाने से खुरदरी त्वचा बेहतर बनती है।आप ताजा एलोवेरा का गूदा भी लगा सकते हैं या फिर सुबह-शाम एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4-शहद
सर्दियों के मौसम में आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन का रूखापन दूर करने के लिए हथेली पर शहद लें और इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें, अब चेहरा धोकर साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा को फायदा मिलता हैं।
5- ऑलिव ऑयल
चेहरे से रूखापन दूर करने के लिए सर्दियों में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल काफी अच्छा होता हैं।स्किन को चिकनाहट देता है जिससे त्वचा शुष्क नहीं रहती है।