Bhai Dooj 2024: भाई दूज की पूजन थाली में शामिल करें ये खास जरूरी सामग्री, नहीं तो अधूरी रह जाएगी पूजा

हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

Update: 2024-11-02 14:03 GMT

Bhai Dooj 2024: दिवाली का त्योहार सबसे बड़े त्योहार में से एक होता है जिसमें इस पर्व का अंतिम दिन भाई दूज होता है इस दिन भाई को बहनें तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर त्योहार मनाई जाती हैं। बताते चलें कि,हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।

भाई दूज की पूजा में क्यों जरूरी पूजन सामग्री

यहां पर आपको बताते चलें कि, भाई दूज के मौके पर खास और शुभ मुहूर्त में त्योहार मनाया जाता हैं।इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करती हैं, उनकी आरती उतारती है और उनका मुंह मीठा कर, उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। मान्यता है कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन के घर भोजन करता है उसकी उम्र में वृद्धि होती है। इस भाई दूज की पूजा में कई सामग्री की जरूरत होती है जिसे आप थाली में रख सकते है।

तिलक की थाली में जरूर रखें ये चीजें

आप भाई दूज की पूजा सामग्री में इन खास चीजों को शामिल कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं...

  • भाई दूज के लिए थाली तैयार करते समय सबसे पहले उसमें तिलक करने के लिए रोली रखें। इसके अलावा आप चाहें तो चंदन भी रख सकती हैं।
  •  सुख-समृद्धि के लिए अक्षत यानी चावल भी थाली में जरूर रखें, क्योंकि इसके बिना तिलक को अधूरा माना जाता है। इस थाली में लाल कलावा होना भी बेहद जरूरी होता है, जिसे भाई की कलाई पर बांधा जाता है।
  • तिलक की थाली में आपको एक सुपारी भी जरूर रखनी चाहिए।  यह भगवान गणेश का प्रतीक है। इसके अलावा एक चांदी का सिक्का रखें। यह आपके भाई के जीवन में धन-वैभव को बढ़ाता है।
  • इसमें एक नारियल भी रखा जाता है, जो जीवन से नकारात्मकता को दूर करता है।
  • तिलक की थाली में आप भाई को तिलक के बाद पहनाने वाली फूल माला भी जरूर रखें। 
  • इसके साथ ही मुंह मीठा कराने के लिए कोई मिठाई भी थाली में रखें। 
  • इस थाली में केला जरूर रखें। इसे खिलाने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है।
Tags:    

Similar News