इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

  • केएल राहुल का 5वां वनडे शतक
  • विराट -ऋषभ के अर्धशतक
;

Update: 2021-03-26 16:45 GMT

पुणे। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एकदिनी में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बेयरस्टो ने 112 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की बदौलत 124 रन बनाए। वहीं बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों पर 10 छक्कों और चार चौकों की बदौलत 99 रन बनाए।

337 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जेसन रॉय व जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 110 रन बनाए। इसके बाद जेसन रॉय 55 रन बनाकर रोहित शर्मा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद बेयरस्टो और स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की 285 के कुल स्कोर पर स्टोक्स 99 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।

भुवनेश्वर ने स्टोक्स को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों उनको कैच करवाया। स्टोक्स के आउट होने के तुरंत बाद ही 124 रन पर खेल रहे बेयरस्टो भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। इसके ठीक बाद इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे जोस बटलर बिना खाता खोले वापस लौट गए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (27).और डेविड मलान(16) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 43.3 ओवरों में टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।

दूसरी बार 300+ रन बनाए - 

भारतीय टीम ने लगातार 5वें वनडे में 300 से अधिक रन बनाए।  टीम ने दूसरी बार ये उपलब्धि अपने नाम की है। इससे पहले 2017 में लगातार 5 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस बार दो मैच में यह कारनामा किया है।

विराट का अर्धशतक - 

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 37 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए।  भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन जल्दी आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 25 रन और शिखर ने 17 गेंदों में 4 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारो को आगे बढ़ाया। विराट कोहली 62वां अर्धशतक बनाकर आउट हुए। कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 बॉल पर 121 रन की साझेदारी की। वे आदिल रशीद की गेंद पर 79 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए।

लोकेश राहुल का शतक - 

केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने 80 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल वनडे करियर का 5 वां शतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 114 गेंदों में 7 चौक्कों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। 45वें ओवर में टॉम ने उन्हें आउट किया। इसके बाद ऋषभ पंत 47 वें ओवर में 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दूसरा अर्धशतक लगाया। टॉम करन ने उनका विकेट लिया। 

हार्दिक ने खेली तूफानी पारी - 

राहुल के बाद पंत और हार्दिक पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाया। हार्दिक 16 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 4 छक्के एवं 1 चौक्का लगाया। क्रुणाल पंड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहें। अंतिम गेंद पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।  वे नाबाद रहे।  

 

इससे पहले भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा रिषभ पंत ने 77, कप्तान विराट कोहली ने 66 व हार्दिक पांड्या ने 35 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपले और टॉम करन ने दो-दो व सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:    

Similar News