भारत ने 8 रन से जीता मैच, सीरीज 2-2 से बराबर

  • सूर्यकुमार ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया
  • रोहित शर्मा के टी-20 में 9 हजार रन
  • विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट

Update: 2021-03-18 13:30 GMT

अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड  को 8 रनों से शिकस्त देकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए।  

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 40 रन, बेन स्टोक्स ने 23 गेंदों में 46 रन और जॉन बेयरस्टॉ ने 25 रन की आतिशी पारी खेली।  शीर्ष क्रम के आउट होने के बाद निचला क्रम लड़खड़ा गया। अंतिम ओवर में 6 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी  लेकीन महज 14 रन ही बन सके।  शार्दुल ठाकुर ने 3, हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर ने 2-2 एवं भुवनेश कुमार ने 1 विकेट लिया।  

भारतीय पारी -

रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत पहली गेंद पर आदिल रशिद को छक्का लगाकर की। पहले ओवर में भारतीय टीम ने 12 रन बनाए। भारतीय टीम के पहला झटका 21 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा। जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंद पर उनको 12 रन पर कैच कर वापस भेजा।

केएल राहुल लगातार तीसरे मैच में भी रन बनाने में नाकाम रहे। वह 17 गेंद पर 14 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर वह आर्चर को गेंद थमा बैठे। भारतीय कप्तान विराट कोहली आदिल रशीद की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाने के चक्कर में 1 रन पर स्टंप आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 पारी में दमदार अर्धशतक बनाया। 28 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। 31 गेंद पर 57 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर वह डेविड मलान को कैच दे बैठे।17वें ओवर में 144 के कुल स्कोर पर 23 गेंद पर चार चौके की मदद से 30 रन बनाकर रिषभ पंत जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौटे

रोहित के 9 हजार रन - 

रोहित शर्मा ने पारी में 11 रन बनाने के साथ ही टी- 20 में 9000 रन पूरे किए।  रोहित ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने 329 टी 20 परियों में 9001 रन बनाए। इससे पहले कप्तान कोहली ये रिकार्ड अपने नाम कर चुके है। विराट के टी-20 में 9 हजार 650 रन है। 


Tags:    

Similar News