Shivam Dubey Father: दूसरी बार पिता बने भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे दूसरी बार पिता बन गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दी है।
Shivam Dube Father: भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे दूसरी बार पिता बन गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दी है। बताते चलें कि, क्रिकेटर शिवम की वाइफ अंजुम खान ने बेटी को जन्म दिया है। इससे पहले उनका बेटा है। टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन वे फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं।
बेटी का नाम रखा मेहविश
आपको बताते चलें कि, क्रिकेटर ने बेटी के पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर की है। शिवम के साथ उनकी वाइफ और बेटा भी नजर आया. इनके साथ ही नन्ही बच्ची भी गोद में दिखी. शिवम दुबे ने पोस्ट में बताया कि बच्ची का जन्म शुक्रवार को हुआ था। क्रिकेटर ने बेटी का नाम मेहविश रखा है।टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया ने शिवम दुबे को बधाई दी है।
जानिए शिवम दुबे का करियर
आपको भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे की करियर की बात की जाए तो,दुबे टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 448 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही 11 विकेट भी झटके हैं. शिवम दुबे ने 4 वनडे मैच भी खेले हैं। इसके अलावा आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हैं।