भारतीय टीम ने 5वां टेस्ट खेलने से किया इंकार, इंग्लैंड को मिला वॉकओवर

Update: 2021-09-10 09:07 GMT

मेनचेस्टर। क्रिकेटप्रेमियों के लिए आज मेनचेस्टर से एक बुरी खबर सामने आई है। भारत और इंलैण्ड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी पांचवां मैच रद्द हो गया है।  भारतीय टीम ने यह मैच खेलने से इंकार कर दिया है। जिससे इंग्लैंड टीम को इस मैच में वॉकओवर मिल गया है।  हालांकि सीरीज के नतीजे पर अभी कोई फैसला नहीं ंलिया गया है। फिलहाल भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। 

भारतीय टीम ने यह निर्णय इंग्लैंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया है। इंडिया के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने चिंता जाहिर की थी। जिसके बाद टीम ने ये फैसला लिया है।  इसकी आधिकारिक जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने दे दी है।

ईसीबी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा बीसीसीआई के साथ हुई चर्चा के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच को कैंसिल कर दिया जाएगा। भारत ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद खेद पूर्वक खेलने से इंकार किया है।  


Tags:    

Similar News