Kangana Ranaut: कंगना ने पहले खुद को बताया ड्रग्स एडिक्टिव, अब अपने बयान से मुकरीं, जानिए क्या कहा
कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान में फंस गई है l उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले वो ड्रग्स लेती थी लेकिन अब वो अपने बयान से मुकर रही हैं l;
कंगना रनौत को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें उन्होंने 2020 में दिए बयान में कहा था कि घर छोड़ने के बाद उनके लाइफ में जो भी दिक्कतें आई उसके बाद उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था l लेकिन अभी हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान वो अपने बात से मुकर गई l और उन्होंने बयान में कहा कि यह उनका ऐक्टिंग मेथड था l दरअसल 2020 में कंगना ने खुद को स्टार और ड्रग एडिक्ट बताया था l उन्होंने कहा था कि उनके लाइफ में ऐसे कई दौर आए जिसकी वजह से उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था l
कंगना ने ड्रग्स वाले बयान पर क्या कहा
जब कंगना से पूछा गया कि क्या आपने ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया तब उसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब तक आप एक किसी के देखरेख में रहते है तब तक आप सेफ महसूस करते है लेकिन जैसे ही आप उस कम्फर्ट जोन से बाहर जाते है तब आपको लाइफ के अलग- अलग चीजों का अनुभव होता है l फिर भले ही वो अच्छा हो या बुरा आप उससे आकर्षित हो जाते है और आपको वो चीज़ फिर करनी ही होती होती है l लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं ड्रग्स की आदी हो गई थी l कंगना ने आगे कहा कि मैंने जो अनुभव लिया वो अपनी फ़िल्मों के किरदार को समझने के लिए किया l
आप अचीवमेंट पर ध्यान क्यों नहीं देते
ड्रग्स वाले सवालों का जवाब देने के बाद कंगना ने कहा कि आप अचीवमेंट पर ध्यान क्यों नहीं देते l आप इन सब चीजों पर क्यों ध्यान दे रहें है l कंगना ने कहा कि आप इस पर फोकस क्यों कर रहे है कि मैंने ड्रग्स लिया है l आप इसके बदले ये क्यों नहीं देख रहे कि 15 साल की लड़की जिसने अपना घर छोड़ दिया जबकि उसके पास पैसा और फेम दोनों था l वो आइटम गर्ल या कॉल गर्ल नहीं बनीं बल्कि आज वो काम कर रहीं है जो वो करना चाहती थी l मैं वो बनी जो आज मैं हूँ l