महाराष्ट्र में एक बार फिर लगा लॉकडाउन, कोरोना मरीज बढ़ने पर स्कूल -कॉलेज बंद
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने लगी है। राज्य के तीन जिलों अमरावती, यवतमाल और अकोला में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आये है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने अमरावती में एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अमरावती डीएम ने आज गुरूवार शाम इसकी घोषणा की। डीएम शैलेश ने बताया की कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
वहीँ दूसरी ओर यवतमाल में पूर्ण लॉकडाउन ना लगाते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई है। जोकि आगामी 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगी। यवतमाल कलेक्टर ने कहा की जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए कुछ पाबंदियां बढ़ाई जा रही है। जोकि आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगी। यहां सभी स्कूल-कॉलेजोंं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शादी व अन्य सभी समारोह, रेस्त्रां एवं सभी आयोजन स्थलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है।
बुधवार को आये 4 हजार 787 नए मरीज
गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों में एकाएक महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में कल बुधवार को 4 हजार 787 नए मरीज सामने आये थे। जोकि इस साल एक दिन में आये सबसे ज्यादा मामले है। अमरावती, अकोला और यवतमाल में पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे है।अकोला में बुधवार को 230, मंगलवार को 82 मरीज मिले थे।वहीँ अकोला में बुधवार को 105 एवं मंगलवार को 67 नए मरीज मिले थे। यवतमाल में भी 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे है।
मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक -
राज्य में बढ़ते कोरोना संकट को देखते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज सुबह आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें राज्य के सभी जिलों के अधिकारीयों के साथ बैठक कर हालातों का जायजा लिया था। बैठक के बाद जिलाधिकारियों ने यवतमाल और अमरावती में पाबंदियां बढ़ा दी है।