दिल्ली क्राइम: शाहदरा डबल मर्डर पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र को घेरा, कहा- ढीली कानून व्यवस्था का नतीजा

Update: 2024-11-01 08:39 GMT
शाहदरा डबल मर्डर पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र को घेरा, कहा- ढीली कानून व्यवस्था का नतीजा
  • whatsapp icon

Shahdara Double Murder : दिल्ली। शाहदरा डबल मर्डर केस पर अब बयानबाजी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है। AAP ने क़ानून व्यवस्था को ढीली बताते हुए कहा कि, दिल्ली की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, बीजेपी की सरकार लॉ एंड आर्डर नहीं संभाल पा रही है।

दिवाली मना रहे दो लोगों की सरेआम हत्या

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, BJP की लचर क़ानून व्यवस्था से दिल्ली के शाहदरा में एक परिवार की दिवाली की खुशी मातम में बदल गई है। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी के नकारेपन के कारण ठप हो चुकी क़ानून व्यवस्था के कारण कल रात दिवाली मना रहे दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई।

मंत्री सौरभ ने आगे कहा कि, बीजेपी की केंद्र सरकार 24 घंटे दिल्ली के लोगों के काम रोकने की कोशिश करती रहती है अगर वो इतनी मेहनत क़ानून व्यवस्था सुधारने में लगाती तो हर दिन हत्याएँ, Gang War और लूटपाट ना हो रही होती।

ये है मामला

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में घर के बाहर दीवाली मना रहे एक परिवार पर रात 8: 30 बजे दो शख्स ने फायरिंग कर दी है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप घायल बताया जा रहा है। घायल का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले में 40 वर्षीय आकाश, 10 वर्षीय बेटे कृष और 16 साल के बेटे ऋषभ को गोली लगी, जिसमें आकाश और ऋषभ की जान चली गई। पुलिस ने कहा कि हम आगे की जांच कर रहे हैं अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आपसे रंजिश का मामला हो सकता है। करीब पांच राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है।


Tags:    

Similar News