Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं? जानें
इस दिन दान पुण्य करना भी बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के क्या करना चाहिए क्या नहीं।
Ekadashi in December,Mokshada Ekadashi 2024,Mokshada Ekadashi importance,Mokshada Ekadashi Vrat Katha,mokshada ekadashi 2024 daan,
Mokshada Ekadashi 2024: सनातन धर्म में हर एक पर्व का अलग महत्व होता है। इन्हीं पर्वों में से एक एकादशी भी हैं जो कि एक साल में 24 बार आती है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इन एकादशियों में से अभी जो मनाई जा रही है वह मोक्षदा एकादशी है जो कि इस बार आज यानी 11 दिसंबर को पड़ रही है। यह दिसंबर माह की पहली एकादशी होगी। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा होती है। इस व्रत को रखने से जीवन में सुख-समृध्दि आती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत रखना पूर्वजों के आत्मा के शांति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन दान पुण्य करना भी बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के क्या करना चाहिए क्या नहीं...
आज है मोक्षदा एकादशी
इसके पहले जान लेते हैं कि मोक्षदा एकादशी कब मनाई जा रही है। यह दिसंबर माह का पहला एकादशी व्रत है जो कि आज यानी 11 दिसंबर को रखा जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, मागशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 11 दिसंबर की देर रात 3 बजकर 42 मिनट पर शुरू हो गई है। जिसका समापन 12 दिसंबर की देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा।
मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करें?
- मोक्षदा एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करके साफ सुथरें कपड़े पहन लें।
- अपने पूजा स्थल की साफ - सफाई करके चौकी में पीला कपड़ा यानी आसान बिछाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें।
- अब भगवान विष्णु का अभिषेक कर, उन्हें पीला चंदन, अक्षत और पीले फूल अर्पित करें।
- फिर भगवान के सामने ही व्रत कथा का पाठ करें साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
- शाम के समय जरूरतमंद लोगों के बीच दान पुण्य करें। और पूर्वजों को जरूर याद करें।
मोक्षदा एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
- मोक्षदा एकादशी के दिन तामसिक चीज जैसे प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
- मोक्षदा एकादशी ही नहीं बल्कि कोई भी एकादशी के दिन चावल और चावल से बनी चीजों का खाना वर्जित होता है।
- आज के दिन दूसरे लोगों को अपशब्द कहने और वाद विवाद से बचें।
- एकादशी का व्रत रखने वाले आज किसी का अपमान न करें।
- आज के दिन किसी साधु को अपने घर से खाली हाथ वापस न लौटने दें।