भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर शहर (Shajapur city) के सोमवारिया क्षेत्र में स्थित महिला थाने के पीछे के मोहल्ले में श्रीराम की संध्या फेरी (Shriram's evening procession) में विशेष वर्ग के लोगों ने पथराव श्रstone pelting( कर दिया। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे की है। पथराव (stone pelting) के बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे शहर में तनाव के हालात बन गए। इसे देखते हुए पूरे शहर में भारी पुलिसबल तैनात (heavy police force deployed) कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, श्री राम फेरी सोमवार शाम साढ़े 7 बजे कांचीवाड़ा चौक से रवाना हुई थी। हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं द्वारा फेरी निकालकर पीले अक्षत बांटे जा रहे थे। यह युवा श्री राम नाम धुन गाकर और जयकारे लगाते हुए क्षेत्र से गुजर रहे थे। जैसे ही यात्रा हैप्पी मेमोरियल स्कूल के पास स्थित मस्जिद के पास पहुंची, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने श्रीराम फेरी पर पत्थर फेंक दिए, जिससे एक युवक घायल हो गया। सूचना लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे और मामले में शिकायत की। थाने पहुंचे लोगों द्वारा तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई, जिसे लेकर थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति भी बनी। मामले की जानकारी लगने पर शाजापुर विधायक अरुण भीमावत भी कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को यात्रा निकल रही थी, उसे समय विधर्मियों द्वारा पथराव किया गया, जिससे शहर में अशांति की स्थिति बनी। हमने पुलिस अधिकारियों से मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन को लेकर फेरी निकालकर घर-घर अक्षत बांटे जा रहे हैं। सोमवार रात को भी यही काम किया जा रहा था, तभी पथराव हुआ। पथराव की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और यहां पथराव करने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग की इस दौरान हिंदू संगठन से जुड़े लोग काफी आक्रोशित दिखे। थाने के बाहर जमकर नारेबाजी भी की गई। थाने के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुड़ गई थी, जिसे संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
पथराव की घटना के बाद शाजापुर शहर में तनाव की स्थिति बन गई। आक्रोशित लोगों द्वारा कुछ वाहनों के कांच भी फोड़ दिए गए। स्थिति यह रही कि जिस क्षेत्र में श्री राम श्याम खेड़ी में पथराव की घटना हुई। वहां से लेकर कोतवाली थाना और संघ कार्यालय के साथ ही अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में गहमा गहमी बनी रही। तनाव की स्थिति को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से पुलिस बल बुलाकर शहर में तैनात कर दिया गया है।