मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने पर अड़ी राणा दंपति, शिवसैनिकों ने किया घेराव

सांसद नवनीत राणा ने पति रवि राणा संग मातोश्री में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया;

Update: 2022-04-23 07:15 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति बढ़ती जा रही है। अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं निर्दलीय विधायक नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीँ  शिवसैनिकों ने सांसद के घर को सुबह से घेर रखा है।  


शिवसैनिकों द्वारा घर का घेराव करने पर सांसद नवनीत राणा ने कहा की हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।  

सामने आकर लड़े - 

वहीँ शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा की यदि कोई मातोश्री पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो क्या शिवसेना चुप बैठेगी। यदि आप हमारे घर तक पहुंचेंगे तो हमें अधिकार है उसी भाषा में जवाब देने का। महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था आप खराब कर रहे हैं अगर आप में हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें

 


Tags:    

Similar News