Today Weather Update: MP- CG में मानसून की रफ्तार हुई धीमी ,यूपी में 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Update: 2024-09-19 02:41 GMT
MP- CG में मानसून की रफ्तार हुई धीमी ,यूपी में 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • whatsapp icon

Today Weather Update : छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश में दो दिन पहले बना बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। अब MP- CG में तीन से चार दिन तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी। वहीं यूपी के 5 लाख से ज्यादा लोग भारी बारिश की वजह से बनी बाढ़ की स्थिति से प्रभावित हैं। गंगा, यमुना, घाघरा, शारदा, सरयू जैसी नदियां खतरे के निशान को पार कर गईं। इस बीच मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी है। 

एमपी का मौसम

राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में कहीं भी सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। इसकी वजह से खुशनुमा मौसम रहेगा। हालांकि देर शाम तक कहीं- कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

छत्तीसगढ़ का मौसम

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा,बिलासपुर, पेंड्रारोड समेत बस्तर संभाग के इलाकों में लोकल सिस्टम की वजह से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

 यूपी में बारिश का अलर्ट

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और बिजनौर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है जबकि हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश के लिए यलो अलर्ट है। 

आज 8वीं तक और हाथरस में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी

मैनपुरी में भारी बारिश के चलते आज सितंबर को 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में बीते 24 घंटे से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है। वहीं आगरा में 12वीं तक स्‍कूल-कॉलेज इसके अलावा हाथरस में भी 12वी तक स्कूल बंद रखने को कहा गया है। 

Tags:    

Similar News