कांग्रेस पर मोदी का वार, कहा- संत रविदास भी यूपी के थे, क्या उन्हें भी पंजाब से निकालोगे

प्रधानमंत्री ने अबोहर में की जनसभा;

Update: 2022-02-17 08:47 GMT

अबोहर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुये कहा कि जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते हैं, वे लोग पंजाब में आपसे वोट मांग रहे हैं। सवालिया लहजे में मोदी ने कहा कि क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अबोहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये आयुष्मान कार्ड के उपचार की सुविधा को दिल्ली में लागू नहीं किये जाने को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर करते हुये कहा कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो भोपाल, अहमदाबाद, लखनऊ में इलाज हो जाएगा, लेकिन दिल्ली जाएंगे तो वहां के मुख्यमंत्री दिल्ली की अस्पताल में इलाज के लिए मना कर देंगे। क्योंकि वे इस योजना से जुड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वे लोग आपसे वोट मांग रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है? उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिल रहा है। आयुष्मान भारत कार्ड से पंजाब का नागरिक हिन्दुस्तान में कहीं भी जाएगा, उसको इलाज मुफ्त मिलेगा।प्रधानमंत्री ने पंजाब को नशा मुक्त करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि दिल्ली की गली-मोहल्ले में शराब की दुकान खोलने वाले यहां खोखले वादे कर रहे हैं।

मोदी ने 1984 में हुये सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उप्र, बिहार और दिल्ली के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, उसे पूरे देश ने देखा। 

अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं। यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों।कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है। वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में। क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था?पटना साहिब, बिहार में।क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?

मोदी ने कहा कि अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को पता नहीं कि पंजाब क्या है! पंजाब उन गुरुओं, उन शहीदों की भूमि है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। पंजाब और भारत किसी की साजिशों से टूटने वाला नहीं है।

Tags:    

Similar News