Paramrudra Computer: देश में मौसम और जलवायु रिसर्च होगी आसान, PM मोदी ने तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर किए लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम व जलवायु रिसर्च के लिए एक हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम यानी तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर लॉन्च किए हैं।

Update: 2024-09-26 16:53 GMT

Paramrudra Computer: भारत के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है जहां आज गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम व जलवायु रिसर्च के लिए एक हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम यानी तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर लॉन्च किए हैं। उपलब्धि को लेकर पीएम ने भविष्य की नीतियों को लेकर बात कही है।

तीन अलग जगहों पर स्थापित किए कंप्यूटर्स

बताते चलें कि, भारत में ये यह तीन सुपर कंप्यूटर तीन अलग जगह पर लगाए गए हैं जो अलग तरीके से ऑपरेट किए जाएंगे। दिल्ली पुणे और कोलकाता में सुपर कंप्यूटर को स्थापित किया गया है।

  • दिल्ली में स्थापित सुपर कंप्यूटर्स इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC) मटेरियल साइंस और एटॉमिक फिजिक्स जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
  • पुणे में स्थापित सुपर कंप्यूटर्स जाइंट मीटर रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) इस सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल फास्ट रेडियो बर्स्ट्स (FRBs) और अन्य एस्ट्रोनॉमिकल इवेंट्स की स्टडी करने के लिए करेगा।
  • कोलकाता में स्थापित सुपर कंप्यूटर्स एस एन बोस सेंटर इस सुपरकंप्यूटिंग तकनीक का इस्तेमाल उन्नत अनुसंधान के लिए करेगा, जिसमें फिजिक्स, कॉस्मोलॉजी और अर्थ साइंस जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

2035 तक हमारा अपना स्पेस स्टेशन - पीएम मोदी

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार साइंस, टेक्नोलॉजी और रिसर्च को प्राथमिकता दे रही है। मिशन गगनयान की तैयारी शुरू हो गई है और 2035 तक हमारा अपना स्पेस स्टेशन होगा।ये सुपरकंप्यूटर भारत के नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किए गए हैं। इनकी लागत 130 करोड़ रुपए है।

Tags:    

Similar News