देश को कल मिलेगा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि', जानिए क्या है खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि के निर्माण के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने का विजन है। यह कन्वेशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े MICE स्थानों में से एक है। यशोभूमि में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं।
यशोभूमि की खासियत -
- मुख्य कन्वेंशन हॉल समेत 15 सम्मेलन कक्ष, 13 बैठक कक्ष शामिल
- एक समय में 11000 से अधिक लोगो के बैठने की क्षमता
- इसमें ग्रैंड बॉलरूम और मुख्य सभागार है
- यशोभूमि बनाने की कुल लागत करीब 25 हजार करोड़ है।
- पहले चरण में 5400 करोड़ खर्च किए गए हैं।
- यशोभूमि को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा जाएगा