Jio Recharge Plan: खुश हो जाइए! आज लोहड़ी पर जियो लाया है अनलिमिटेड फायदों वाला ऑफर, जल्दी करें चेक
रिलायंस जियो खास ऑफर लेकर आया है। इस खास ऑफर में आपको अनलिमिटेड डाटा जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भरपूर फायदा मिलेगा।;
Jio Lohri Gift: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लोहड़ी पर आज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो खास ऑफर लेकर आया है। इस खास ऑफर में आपको अनलिमिटेड डाटा जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भरपूर फायदा मिलेगा। इसके लिए आपको 84 दिन तक किसी भी प्रकार का रिचार्ज कराने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। चलिए जान लेते हैं ये 749 रुपये और 1029 रुपये के प्लान के बारे में।
जानिए क्या है इस 749 रुपये वाले प्लान में
आपको बताते चलें कि, 749 रुपये वाला प्लान जियो का आपको मिल रहा है इसमें पूरे 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है. आप 72 दिन तक अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन आपको मिलता हैं। इस प्लान में आपको कुल 164 GB डेटा मिलता है. आप डेली हाई स्पीड 2 GB डेटा और +20 GB डेटा का बेनिफिट उठा सकते हैं।आप डेली के 100 एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं. एंटरटेनमेंट के लिए जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है।
जान लीजिए 1029 रुपये वाले प्लान में
इसके अलावा आप थोड़े और दिन का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो यह वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको दो ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. इस प्लान में आप जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा डाटा के मामले में आपको कुल 164 GB डेटा मिलता है. आप डेली हाई स्पीड 2 GB डेटा और +20 GB डेटा का बेनिफिट उठा सकते हैं. एक तरीके से आपके लिए अनलिमिटेड डेटा ही है।
ओटीटी और नेटफ्लिक्स चलाने वालों के लिए यह ऑफर्स काफी फायदेमंद रहेंगे।