नई दिल्ली: विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की ऐतिहासिक जीत पर जेएनयू में स्नेहमिलन समारोह

आज शाम 04:00 बजे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में JNUTF के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा एक स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया।;

Update: 2025-02-08 14:56 GMT

नई दिल्ली, जेएनयू | विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की ऐतिहासिक विजय के शुभ अवसर पर आज शाम 04:00 बजे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में JNUTF के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा एक स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा ली।

उल्लेखनीय उपस्थिति:

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अंशु जोशी, डॉ. आयुषी केतकर, डॉ. ज्योति, डॉ. पूनम मेहता, डॉ. पल्लवी, प्रो. पवन कलेरिया, प्रो. केदार सिंह, प्रो. सुनील कटारिया, डॉ. आशीष, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मण बेहरा, डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. विजेंद्र, डॉ. दीप नारायण पांडेय, डॉ. नरेश वर्मा, डॉ. राम प्रवेश, डॉ. बुद्ध सिंह, डॉ. रामोतार मीणा एवं जेएनयू के अनेक छात्रों ने सहभागिता की।

सभी आमंत्रित अतिथियों ने इस स्नेहमिलन को एक महत्वपूर्ण अवसर बताया, जहां शिक्षकों और छात्रों ने अपने विचार साझा किए और इस ऐतिहासिक उपलब्धि की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

इस आयोजन के सफल संचालन हेतु प्रो. सपना रतन शाह (JNUTF अध्यक्ष), डॉ. रवि वर्मा (JNUTF उपाध्यक्ष) और डॉ. गोपाल राम (JNUTF सह-सचिव) ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

Tags:    

Similar News