सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ शुरू की जनसंघर्ष यात्रा, पोस्टर से राहुल-प्रियंका गायब

पायलट ने कहा मैं पिछले डेढ़ साल से भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूँ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही

Update: 2023-05-11 09:25 GMT

अजमेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की लड़ाई कांग्रेस से नजर आ रही है।  सचिन पायलट ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अजमेर से जनसंघर्ष यात्रा का आगाज किया।  वह पेपरलीक मुद्दे और करप्शन के खिलाफ पांच दिन की पदयात्रा निकाल रहे हैं।पायलट की ये पदयात्रा 11 से 15 मई तक पांच दिन चलेगी। इस दौरान वह १२५ किलोमीटर की दूरी तय करेंगे


उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा की मैं पिछले डेढ़ साल से भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूँ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।  मैंने पिछले 11 अप्रैल को अनशन भी किया लेकिन उन मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा साल 2013 से लेकर 2018 तक हमने विपक्ष में रहते हुए वसुंधरा राजे सरकार को कड़ी चुनौती दी और कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मैंने उस शासन का विरोध किया और राजे सरकार की गड़बड़ियों का पर्दाफाश करने का काम किया. पायलट ने बताया कि राजे सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ और हमने उस सरकार को खुलेआम चुनौती दी।  उन्होंने कहा कि राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर मैंने और सीएम गहलोत ने आरोप लगाए थे, हमने राजे सरकार के खान घोटाले पर सीबीआई जांच की मांग की लेकिन सत्ता में आने के बाद गहलोत ने कोई कार्रवाई नहीं की।   

राहुल-प्रियंका की तस्वीर गायब - 

सचिन पायलट की पदयात्रा जनसंघर्ष यात्रा के पोस्टर पर सिर्फ कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी की तस्वीर नजर आई। पोस्टर से राहुल, प्रियंका गांधी गायब दिखे।

 


Tags:    

Similar News