क्राइम पेट्रोल में श्रद्धा को ईसाई, आफताब को दिखाया हिंदू ,सच्ची घटनाओं के नाम पर क्या मैसेज देना चाहते है मेकर्स ?

तथ्यों को वास्तविक घटना से अलग कर आरोपित और पीड़िता की धार्मिक पहचान को बदलकर समाज में लव जिहाद के खिलाफ जाने वाले मेसेज को साधने की कोशिश की गई;

Update: 2022-12-31 08:15 GMT

मुंबई/वेबडेस्क।  सोनी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाला क्राइम आधारित शो क्राइम पेट्रोल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। चैनल और शो के निर्माताओं द्वारा दावा किया जाता है की इस शो में दिखाई जाने वाली घटनाएं सत्य घटनाओं पर आधारित है। यहीं कारण है की इस शो की लोकप्रियता काफी अधिक है हाल ही में इस शो में श्रद्धा-आफताब आधारित कहानी दिखाई गई थी। सत्य घटनाएं दिखाने वाले इस शो में श्रद्धा-आफताब की खानी के साथ छेड़छाड़ की गई है।  तथ्यों को वास्तविक घटना से अलग कर आरोपित और पीड़िता की धार्मिक पहचान को बदलकर समाज में लव जिहाद के खिलाफ जाने वाले मेसेज को साधने की कोशिश की गई है।  


बता दें की पिछले दिनों दिल्ली में आफ़ताब नाम के युवक द्वारा श्रद्धा वलकर नाम की हिंदू युवती के हत्या कर 35 टुकड़े कर दिए गए थे।  इस घटना शो में रूपांतरित कर श्रद्धा को एक ईसाई लड़की 'एना फर्नांडिस' के रूप में दिखाया गया है। वहीं, उसकी हत्या करने वाले आफताब पूनावाला को 'मिहिर' के रूप में प्रस्तुत किया गया। रियल लाइफ में लिव इन में रहे इस कपल को शो में एक मंदिर में शादी करते हुए दिखाया गया है।इतना ही नहीं इस एपिसोड में मिहिर की माँ को एक मंदिर जाने वाली धार्मिक स्त्री के रुप में दिखाया गया है। इस दृश्य को फिलमाने की वजह यही है जिससे कातिल हिंदू लगे। जबकि आपको पता है कि आफताब एक मुस्लिम था। जिसने दिल्ली में श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था।



ये एपिसोड सोनी LIV एप पर उपलब्ध है।  साथ ही इसे क्राइम पेट्रोल के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है। इस एपिसोड की संख्या 212 है, जिसे आप एप पर आसानी से देख सकते है। दुनिया भर में देखे जाने वाले इस शो में दिखाई गई घटना असल जिंदगी से एकदम है।जिसका उद्देश्य साफ है की पूरा लोगों के मन में इस घटना से जो नेरेटिव बना है उसे बदलने की साजिश रची गई है।  ये सीरियल पूरी दुनिया में देखा जाता है! वेस्टर्न वर्ल्ड में भारत में ईसाइयों को विक्टिम दिखाने की कोशिश और हिन्दुओं को हत्यारा दिखाने का प्रयास किया गया है। वहीँ इस शो में मुस्लिम कैरेक्टर को पुलिस का मददगार दिखाकर स्वच्छ छवी पेश की गई है। ऐसे में सवाल ये उठता है की आखिर सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताकर रील लाइफ में रियल लाइफ कैरेक्ट में बदलाव कर ये लोग क्या मेसेज देना चाहते है? इनका उद्देश्य वाकई लोगों को समाज में जागरूकता फैलाना है या हिंदूओं के खिलाफ किसी एजंडे गुप्त एजेंडे को बढ़ावा देना है ? इस बात का जवाब शो के मेकर्स और चैनल को देना चाहिए।  

Tags:    

Similar News