कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जिनको बताया "दहशतगर्द", पुलिस कार्रवाही के बाद वही निकले कांग्रेस कार्यकर्ता, जानिए पूरा मामला...
कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ब्लैक कलर की दो स्कॉर्पियो से आए 2 युवक हाथों में राइफल लिए दिखाई दिए, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं मेंं आ गया।;
कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ब्लैक कलर की दो स्कॉर्पियो से आए 2 युवक हाथों में राइफल लिए दिखाई दिए, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं मेंं आ गया। यह वीडियो वायरल तब हो गया जब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा कि "गंभीर घटना है। यह कौन लोग हैं? भोपाल पुलिस कमिश्नर क्या आप इस प्रकार की दहशतगर्दी या इसे गुंडागर्दी कहें भोपाल में खुलेआम होने देंगे?"
पुलिस जांच के बाद निकले कांग्रेस के कार्यकर्ता
वीडियो सामने आते ही भोपाल पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू की और जिस स्कॉर्पियो में कथित दहशतगर्दी सवार होकर आए थे वह कांग्रेस के कार्यकर्ता ही निकले। भोपाल पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि "वीडियो में दोनों स्कॉर्पियो एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भिंड अंकित तोमर की है। पूछताछ पर दोनों राइफल अंकित तोमर और एनएसयूआई कार्यकर्ता सचिन द्विवेदी की लायसेंसी होना बताया गया है। लाइसेंस की जांच कराई जा रही है। इसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।"
वीडियो में दोनों स्कॉर्पियो NSUI ज़िला अध्यक्ष भिंड अंकित तोमर की हैं। पूछताछ पर दोनों राइफल अंकित तोमर तथा NSUI कार्यकर्ता सचिन द्विवेदी की तथा लायसेंसी होना बताया गया है। लाइसेंस की जाँच करायी जा रही है।तथ्यनुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। @DGP_MP @CP_Bhopal https://t.co/eeXrIpxlQa pic.twitter.com/DAnNnxfLJ9
— DCP Bhopal Zone-1 (@dcpbhopal_zone1) July 16, 2024
मामला में भिंड पुलिस ने भी कार्रवाई स्कॉर्पियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 3500 रुपए का चालान काटा और स्कॉर्पियो के हूटर, ब्लैक फिल्म हटवाई।
वीडियो में स्कॉर्पियो वाहनों के हूटर व ब्लैक फ़िल्म संज्ञान में लाये जाने के उपरांत भिंड पुलिस @spbhind द्वारा हटवाये गये तथा मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 3500 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। @CP_Bhopal @DGP_MP @BhopalPolice https://t.co/eeXrIpxlQa pic.twitter.com/eoObarlPpW
— DCP Bhopal Zone-1 (@dcpbhopal_zone1) July 17, 2024