Share Market Opening 25 September: दो दिन बनाया रिकॉर्ड अब फ्लैट चाल, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

सेंसेक्स 84,936.75 अंक पर करोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 1.60 अंक यानी के उछाल के साथ 25,942 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Update: 2024-09-25 04:25 GMT

इस सप्ताह के शुरूआती दोनों दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट से साथ ओपन हुए हालांकि बाद कवर भी करते हुए दिखाई दिए। US और एशियाई मार्केट की भी शुरूआत सुस्त हुई है। सुबह 9 बजकर 15 मिनट में जब बाजार खुला तब सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 84,836.45 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 30 अंक के घाटे के साथ 25899.45 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 22.71 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 84,936.75 अंक पर करोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी (NSE Nifty) 1.60 अंक यानी 0.01 फीसदी के  उछाल के साथ 25,942 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पिछले दोनों दिन बने थे रिकॉर्ड

इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स 84,980.53 अंक और निफ्टी50 ने 25,956 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, मंगलवार को भी मार्केट ने नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार सेंसेक्स 85 हजार तो निफ्टी 26 हजार के करीब पहुंचा। बीते दिन सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 फीसदी नीचे 84,914.04 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी चढ़कर 25,940.40 अंक पर क्लोज हुआ।

किस शेयर में तेजी किसमें मंदी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एसबीआई के शेयरों में गिरावट दिख रही है। तो वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन ने शुरुआती बढ़त दर्ज की है। नेफ्टी में एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News