Stock Market: लाल निशान में खुलने के बाद अब हरे पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में ये बड़े शेयर फिसले

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को घाटे के साथ खुला लेकिन फिर संभाल गया। अब तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Update: 2024-09-24 04:45 GMT

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमावर को काफी अच्छा अच्छा रहा था, उसके बाद भी मंगलवार को घाटे के साथ खुला। हालांकि ओपन होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दिख रही है। US और एशियाई मार्केट भी ग्रीन सिग्नल दे रहे हैं। ऐसे में आज फिर बाजार से अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा सकती है। अमेरिका का डाउ तेजी के साथ ओपन हुआ।

सेंसेक्स 199.67 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 84,728.94 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 36.35 अंक यानी 0.14 फीसदी के घाटे के साथ 25,902.70 अंक पर खुला। बीते दिन बाजार ऑल टाइम तेजी के साथ बंद हुआ था।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट 

सुबह लाल निशान में खुलने के बाद भारतीय शेयर मार्केट लगातार ऊपर जाता रहा। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 84,983 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 25, 960 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कल कुछ ऐसा था भारतीय शेयर बाजार

सोमावर को शेयर मार्केट ने शानदार शुरुआत की थी। सोमवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) 384.30 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 84,928.61 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी (NSE Nifty) 148.10 अंक यानी 0.57 फीसदी की उछाल के साथ 25,939.05 अंक पर बंद हुआ था। 

इन शेयर में दिखी मंदी 

हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, कोटक बैंक जैसे बड़े शेयर शुरुआत में लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में भी गिरावट दिखी। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और yes Bank के शेयर में तेजी दिखी।

Tags:    

Similar News